शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में हुई यूजी सेमेस्टर-6 की परीक्षा
महागामा प्रखंड के मिल्लत कॉलेज में हुआ आयोजन
महागामा प्रखंड के मिल्लत कॉलेज, परसा में यूजी सेमेस्टर-6, सत्र-2021-2024 की परीक्षा में कुल 489 विद्यार्थी शामिल हुए. भूगोल में कुल 143, इतिहास में 134, हिंदी में 118, उर्दू में 44, इंग्लिश में 36, इकोनॉमिक्स में 10, दर्शनशास्र में 01 एवं संस्कृत में 3 विद्यार्थी उपस्थित रहे. परीक्षा 27 नवंबर 2024 को प्रारंभ हुई थी एवं आज परीक्षा का छठा दिन है. प्राचार्य एवं केंद्राधीक्षक डॉ तुषार कांत ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न हुआ. मौके पर परीक्षा नियंत्रक डॉ मो ज़ाबेद, प्रो अशरफ करीम, डॉ अभिमन्यु कुमार, प्रो विकास मुंडा, डॉ रियाज़ मक़बूल, प्रो नसीम, प्रो खालिद, प्रो मोजाहिद, प्रो सरफ़राज़, प्रो कपिल, शाहनवाज़, नूरनबी, अब्दुल्लाह, मो नदीम, शमीम, नियाज़ उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है