16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रजत जयंती अंतर विद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित

झारखंड राज्य कुश्ती संघ के 25वें स्थापना वर्ष के अवसर पर हुआ आयोजन

झारखंड राज्य कुश्ती संघ के 25वें स्थापना वर्ष के अवसर पर इंडोर स्टेडियम के कुश्ती कक्ष में 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालकों के लिए रजत जयंती अंतर विद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन जिला कुश्ती संघ सचिव सुरजीत झा ने किया. परिणाम में मुख्य रूप से न्यूनतम 35 किग्रा भार में ज्ञानस्थली के अभिषेक कुमार ने स्वर्ण, भारत भारती के केशव सिंह ने रजत जीता. 40 किग्रा में ज्ञानस्थली के विनम कुमार ने स्वर्ण, भारत भारती के रोहित राज सोरेन ने रजत, ज्ञानस्थली के मो वजीफा ने कांस्य हासिल किया. 43 किग्रा वर्ग में भी ज्ञानस्थली के आदित्य शर्मा ने स्वर्ण, पीयूष कुमार ने रजत और अभिराज ने कांस्य जीता. 45 किग्रा वर्ग में प्लस टू उच्च विद्यालय धपरा के रामा रजक विजेता, मो शाजिद उपविजेता व गौरव यादव तीसरे स्थान पर रहे. 48 किग्रा में भारत भारती के शिवम कुमार ने स्वर्ण, भारत भारती के आफताब आलम ने रजत, ज्ञानस्थली के रूपेश कुमार ने कांस्य जीता. 51 किग्रा भार का स्वर्ण ज्ञानस्थली के रवि शंकर मुर्मू, रजत ज्ञानस्थली के उज्ज्वल कुमार, कांस्य प्लस टू धपरा के धनंजय कुमार जीता. 55 किग्रा में प्रथम प्लस टू धपरा, दूसरे पर भारत भारती के मो. शादाब, तीसरे स्थान पर प्लस टू धपरा के बत्तीस कुमार, 60 किग्रा के गोल्ड पर धपरा का पवन यादव, सिल्वर भारत भारती के मो ईशान, ब्रॉन्ज पर ज्ञानस्थली के मो ओवैश अहमद रहा. 65 किग्रा में धपरा का बमबम कुमार ने बाजी मारी. भारत भारती के अमरेंद्र कुमार दूसरे व तीसरे स्थान पर प्रियांशु राजा रहे. 71 किग्रा का भारत भारती के अमन कुमार स्वर्ण, 80 किग्रा में भारत भारती के मो. शाहिद अकरम, मो. अरशद शम्सी तथा पार्थ राज क्रमशः पहले, दूसरे एवं तीसरे स्थान पर, 92 किग्रा में ज्ञानस्थली के जीत सिंह विजेता रहे. 97 किग्रा पीयूष कुमार साह विजेता रहे. विजेताओं को सर्वजीत झा, हॉकी अध्यक्ष मनोज कुमार पप्पू व कोषाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने किया. इस अवसर पर आशुतोष झा, अखिल झा, दयाशंकर, कुमार आनंद, मुकेश कुमार भारती, ज्ञानस्थली के शिक्षक रिशु आनंद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें