मैट्रिक व इंटर की संपूरक परीक्षा आज से

13 जुलाई तक दो पालियों में होगी परीक्षा

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 11:00 PM
an image

झारखंड अधिविद्य परिषद की ओर से आयोजित संपूरक माध्यमिक परीक्षा-2024 आज से विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जायेगी. नौ जुलाई से 16 जुलाई तक चलने वाली मैट्रिक व इंटर के कला, विज्ञान, वाणिज्य की सैद्धांतिक परीक्षा संचालित की जाएगी.आशय की जानककारी एसडीओ बैद्यनाथ उरांव ने दी है. उनके अनुसार गोड्डा अनुमंडल अंतर्गत मध्य विद्यालय, गोड्डा, (बालक) में माध्यमिक परीक्षा एवं महिला महाविद्यालय, गोड्डा व वीर कुंवर सिंह, इंटर महाविद्यालय, गोड्डा में इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर केंद्र बनाया गया है. परीक्षा केंद्रों पर नौ जुलाई से 16 जुलाई तक दोनों पालियों में प्रथम पाली पूर्वाह्न 09:45 बजे से अपराह्न 01:05 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपराह्न 02.00 बजे से संध्या 05.20 बजे आहूत की जायेगी. कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर सभी परीक्षा केंद्रों व परिसर में विधि-व्यवस्था कायम रखने को लेकर परीक्षा केंद्रों के 500 गज की परिधि में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version