झिलुवा पंचायत के छेड़छाड़ पीड़ित परिवार से मिले झामुमो नेता

झाड़-फूंक करने वाले ने छेड़छाड़ की घटना को दिया था अंजाम

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 11:11 PM
an image

झामुमो नेता प्रेमनंदन कुमार गुरुवार को झिलुवा पंचायत में झाड़-फूंक करने वाले द्वारा छेड़छाड़ किये जाने वाले पीड़ित परिवार से मिले. उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर प्रशासन द्वारा कार्रवाई का आश्वासन दिया. श्री कुमार के साथ झामुमो के पुष्पेंद्र टुडू सहित श्याम हेंब्रम व झिलुवा पंचायत की मुखिया सिसिलिया मरांडी भी थे. श्री कुमार ने पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी दी. इस पर पीड़िता के पति ने नेताओं को बताया कि उनका बेटा मानसिक रूप से विक्षिप्त हो गया है, जिसके झाड़फूंक के लिए मो. कुद्दुस को घर पर बुलाया गया था. तभी उसने पत्नी व बहु के साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास किया. इसकी सूचना देवदांड़ थाना प्रभारी को लिखित रूप से दिया. थाना प्रभारी ने बिना किसी तरह का देरी किये तुरंत आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी. कार्रवाई के तहत पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराया गया है. साथ ही 164 के तहत न्यायालय में बयान भी कराया गया और आरोपित की खोजबीन की जा रही है. श्री कुमार ने कहा कि जिले के एसपी व देवदांड़ के थानेदार धन्यवाद के पात्र हैं, जिनके द्वारा इस मामले में कार्रवाई की गयी है. बताया कि जबकि इस मामले में भाजपा राजनीतिक रंग देने का काम कर रही है. मजहबी बातों से जोड़ने का काम किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version