जुगाड़ गाड़ी पर नहीं लग रहा लगाम
पुलिस प्रशासन की निगाहें इससे काफी दूर
ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत सभी सड़कों पर बेखौफ जुगाड़ गाड़ी दौड़ रहा है. पंपिंग सेट के जुगाड़ से बना यह वाहन खतरनाक साबित हो रहा है. वाहन का कोई ना तो जुगाड़ है, ना ही समुचित कागजात. आज के दिनों में सड़कों पर कभी धान लेकर तो कभी अन्य सामानों को लेकर इतनी पिकअप में गुजरता है कि कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. आये दिन सड़कों पर लगातार लोग दुर्घटना के शिकार होकर जान गंवा रहे हैं. इसके बावजूद भी पुलिस प्रशासन की निगाहें इससे काफी दूर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है