Loading election data...

कोयला लदे ट्रक की चपेट में आने से ग्रीसिंग मिस्त्री की मौत

मुआवजे की मांग को लेकर परिजन ने किया सड़क जाम

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 11:51 PM

ललमटिया थाना अंतर्गत राजमहल कोल परियोजना के कोयला लोडिंग प्वाइंट के कांटा घर के पास कोयला लोड ट्रक की चपेट में आने से ग्रीसिंग मिस्त्री की मौत हो गयी. मिस्त्री मेहरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत हरीपुर गांव 60 वर्षीय मोहम्मद फानो पिता शेख नादिर अंसारी बताया जाता है. थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दास ने बताया कि मृतक कोयला लोड ट्रक के चक्के की ग्रीसिंग करता था. इसके लिए वह ट्रक के नीचे बैठकर कार्य करता था. ट्रक का चक्का फिसल जाने से मजदूर ट्रक की चपेट में आ गया एवं घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक ठेका मजदूर की तरह कार्य करता था. प्राइवेट ट्रक में ही कार्य करता था. ट्रक चालक द्वारा उसे मजदूरी दी जाती थी. मिस्त्री की मौत की सूचना पर परिजन परियोजना के कांटा घर के पास आकर परियोजना के कोयला आवागमन को बाधित कर दिया. मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने सड़क जाम कर दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है तथा ट्रक संख्या जेएच 04 के 3630 को घटनास्थल पर ही जब्त कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. थाना प्रभारी व सीआइएसएफ के जवान घटनास्थल पर परिजन को समझाने की कोशिश कर रहे हैं तथा ट्रक मालिक से वार्ता कर मुआवजा दिलाने को लेकर बातचीत भी की जा रही है. समाचार लिखे जाने तक जाम लगा हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version