गोड्डा के मुरलीडीह में फंदे से लटक कर किशोर की मौत
परिजनों ने सदर अस्पताल में नहीं कराया पोस्टमॉर्टम
गोड्डा के नगर थाना क्षेत्र के मुरलीडीह में 16 साल के किशोर गुड्डू महतो पिता महेश कुमार महतो ने फंदे से लटकर अपनी जिंदगी समाप्त कर ली. शव मिलने की सूचना लोगों को सुबह मिली. किशोर अकेला रहता था और माता-पिता बिहार के पूर्णिया गये थे. माता ठाकुरगंगटी में एएनएम हैं. किशोर के शव को बुधवार की सुबह फंदे से नीचे उतारा गया. इसके बाद माता-पिता को इसकी सूचना दी गयी. माता-पिता को जानकारी देने पर दोपहर में पूरा परिवार देर से मुरलीडीह पहुंचा. जानकारी होने पर पुलिस भी पहुंची थी. पुलिस द्वारा मामले में जांच पड़ताल की गयी. परिजनों ने पुलिस को पोस्टमॉर्टम कराये जाने से इंकार कर दिया गया. शव को पुलिस ने परिजनों के लिखित बयान के बाद घर पर ही छोड़ दिया गया. आसपास के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग का बताया जाता है. किशोर मोबाइल पर वीडियो कॉल करते हुए फंदे से लटक गया, जिसके बाद किशोर की मौत हो गयी. देर शाम परिजनों के पहुंचने पर शव का दाह संस्कार कर दिया गया.
एक दिन पहले छोटा केंदुआ की किशोरी ने भी दे दी थी जान
ठीक एक दिन पहले राजाभीठा थाना क्षेत्र के छोटा केंदुआ गांव की किशोरी ने भी फंदे से लटक कर अपनी जान गंवा दी है. फंदे से लटक कर मरने का यह लगातार दूसरा मामला है. हालांकि मंगलवार को इस मामले में मृतका का पोस्टमॉर्टम करा दिया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है