22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज शाम पांच बजे जिले के तीनों विस क्षेत्रों में थम जाएगा चुनाव प्रचार का शोर

अंतिम चरण के मतदान को लेकर प्रचार-प्रसार अंतिम दौर. डोर टू डोर संपर्क कर सकेंगे प्रत्याशी

दूसरे चरण के मतदान को लेकर प्रचार-प्रसार अंतिम दौर में हैं. आज जिले के तीनों विस गोड्डा, पोड़ैयाहाट व महागामा विस के चुनाव प्रचार-प्रसार का शोर थम जाएगा. आज शाम पांच बजे तक ही तीनों विस के प्रत्याशी अपने पक्ष में चुनाव प्रचार प्रसार के लिए भोंपू बजाना बंद कर देंगे. शाम पांच बजे के बाद प्रचार प्रसार करने पर आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा. इसलिए सभी प्रकार के वाहनों में लगे लाउडस्पीकर आदि उतार लिए जाएंगे. हालांकि इसके बाद भी प्रत्याशी जनता से संपर्क करने के लिए डोर टू डोर या फिर बगैर भोंपू का प्रचार-प्रसार कर सकेंगे. इसमें कोई मनाही नहीं होगी. इसको लेकर जिले के तीनों विस के निर्वाची पदाधिकारियों द्वारा प्रत्याशी व निर्वाचन अभिकर्ताओं को आवश्यक निर्देश दिये गये थे. मालूम हो कि जिले में 20 नवंबर को मतदान किया जाना है. ऐसे में 48 घंटे पूर्व जिले में चुनाव प्रचार प्रसार बंद किये जाने का प्रावधान है. चुनावी प्रचार प्रसार के वाहन की अवधि समाप्त होने के बाद वाहन चुनाव कोषांग द्वारा कई वाहनों को जब्त भी किया जाएगा.

गोड्डा में 15, पोड़ैयाहाट में 13 व महागामा में 11 अभ्यर्थी हैं चुनाव मैदान में :

20 नवंबर को गोड्डा के 15 प्रत्याशी सहित एक नोटा, महागामा में 11 प्रत्याशी सहित एक नोटा तथा पोड़ैयाहाट के कुल 13 प्रत्याशी सहित एक नोटा के लिए मत डाले जाएंगे. प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार-प्रसार की अवधि समाप्त होने के बाद जिला प्रशासन मतदान कराये जाने की तैयारियों में पूरी तरह जुट गया हैं. जोरशोर से मतदान की तैयारियों को पूरा किया जा रहा हैं. जिले भर में चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है.

निर्वाची पदाधिकारी ने पोड़ैयाहाट में केंद्रीय बलों के साथ विधि-व्यवस्था को लेकर किया कैंप :

पोड़ैयाहाट के निर्वाची पदाधिकारी रीतेश कुमार जायसवाल द्वारा विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में मतदान केंद्रों पर उपलब्ध आवश्यक मूलभूत सुविधा यथा बिजली, पानी, शौचालय, रैंप इत्यादि के संबंध में जानकारी ली गयी. निर्वाची पदाधिकारी ने विशेषकर उन बूथों को लेकर कैंप किया, जहां पिछले चुनाव में कम वोट के प्रतिशत पड़े थे. वहां पहुंचकर लोगो से वोट करने की अपील की गयी. इसके अलावा सुरक्षित इवीएम भंडारण हेतु बनाये गये इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया. स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापन का निरीक्षण किया गया. इस क्रम में उनके द्वारा गोड्डा-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर पोड़ैयाहाट मेन चौक पर छोटे-बड़े वाहनों की जांच की गयी. शराब दुकानों में भी स्टॉक की जांच की गयी. गड़बड़ी नहीं करने को कहा गया. केंद्रीय पुलिस बलों को विस के विभिन्न क्षेत्रों में घुमाया गया. निरीक्षण के दौरान गोड्डा सीओ ऋषिराज, अंचल के पंकज कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें