पांडू आदिवासी टोला में छत पर रखे पुआल के टाल में लगी आग
ग्रामीणों की मदद से बुझाया गया पुआल की टाल में लगी आग
पथरगामा थाना क्षेत्र के पांडू आदिवासी टोला में पुआल के टाल में आग लगने से पुआल का टाल जलकर बर्बाद हो गया. बताया गया कि कुल छह लोगों को पुआल का टाल जलने से नुकसान पहुंचा है. अगलगी की घटना शाम तकरीबन पौने पांच बजे की है. पुआल का टाल घर की छत पर रखा था. इस क्रम में अचानक आग लग गयी. पांडू आदिवासी टोला के पीड़ित ग्रामीण तालामय टुडू, होपनमय मुर्मू, परमय मुर्मू, छेछे मुर्मू आदि ने बताया कि गांव में अचानक छत के ऊपर रखे पुआल की टाल में धुंआ उठते ग्रामीणों ने देखा, जिसके बाद हो हल्ला मच गया. ग्रामीणों समेत आसपास के गांव के लोग आग बुझाने दौड़ पड़े. ग्रामीण बाल्टी लेकर दौड़े और आदिवासी टोला में चालू दो चापाकल एवं गांव के बाहर एक कुआं से पानी भरकर आग बुझाया. आग पर काबू पाने में ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों ने बताया कि आग बुझाने में लगभग तीन घंटे लग गये. समाचार लिखे जाने तक कोई भी पदाधिकारी अग्नि पीड़ित परिवार की सुधि लेने नहीं पहुंचे थे. पीड़ितों के मुताबिक आग लगने से लगभग 80 हजार का नुकसान हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है