कर्कटडीह मैदान में फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन, जेठानी टीम बनी विजेता
प्रथम पुरस्कार 40 हजार रुपये प्रधान देवनारायण मरांडी के हाथों दिया गया
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-15T00-36-20.jpeg)
अमर शहीद बाबा तिलका मांझी मेला के अवसर पर कर्कटडीह मैदान में आयोजित 29वें फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हो गया. प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया. फाइनल मुकाबला जेठानी और दुमका टीम के बीच खेला गया. जेठानी टीम विजेता रही. प्रथम पुरस्कार 40 हजार रुपये प्रधान देवनारायण मरांडी के हाथों दिया गया. द्वितीय पुरस्कार दुमका टीम को 30 हजार रुपये परमेश्वर टुडू व तृतीय पुरस्कार 20 हजार और चतुर्थ पुरस्कार 10 हजार रुपया मोतीलाल मरांडी और चमन लाल मुर्मू द्वारा दिया गया. मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज का भी पुरस्कार दिया गया. फुटबॉल प्रतियोगिता में रेफरी दिलीप मरांडी, रायमन, कालेश्वर, मरकुश और फ्रांसिस थे, जबकि कोमेंटटर राजेंद्र टुडू मनोज हेंब्रम और नीरज मुर्मू थे. फुटबॉल प्रतियोगिता को देखने आसपास के दर्जनों गांवों से काफी संख्या में खेलप्रेमी पहुंचे थे, जो खिलाड़ियों का हौसला ताली बजाकर कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है