हरेक दो घंटे में अपडेट करता रहा कंट्रोल रूम, डीसी व एसपी ने की मॉनिटरिंग
पहला अपडेट सुबह नौ बजे किया गया
गोड्डा लोस के तीनों विस में पड़े वोटों के मामले में जिला प्रशासन द्वारा कंट्रोल रूम का निर्माण किया गया था. समाहरणालय परिसर में ही कंट्रोल रूम का निर्माण किया गया था. इसमें हरेक दो घंटे में विभाग द्वारा पड़े मतों को अपडेट किया जाता रहा. पहला अपडेट सुबह नौ बजे किया गया था. दूसरे दिन के 11 बजे, तीसरा दिन के 01 बजे, चाैथा दिन के 03 बजे तथा पांचवां शाम के 5 बजे अपडेट किया गया था. कंट्रोल की मॉनिटरिंग जिलाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी जिशान कमर आदि द्वारा की जा रही थी. इस दौरान अपर समाहर्ता विनय कुमार मिश्रा व जिला भू अर्जन पदाधिकारी भी स्वयं मॉनिटरिंग में लगे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है