चिकित्सक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष बने डॉ मोहन पासवान

20 जनवरी को चयन की औपचारिक घोषणा होगी

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 11:53 PM

संथाल प्रमंडल से राज्य सरकार के चिकित्सक निकाय के प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में पथरगामा अस्पताल के एमओआइसी सह चिकित्सा प्रभारी डॉ मोहन पासवान का चयन किया गया है. श्री पासवान आगामी 20 जनवरी को होने वाले झारखंड राज्य स्वास्थ्य सेवा संघ (जेएसएचएसए) के चुनावों में निर्विरोध चुने गये कुल सात उपाध्यक्षों में से एक हैं. बताया गया कि ऑनलाइन माध्यम से निर्विरोध चयन की जानकारी मिली है. 20 जनवरी को चयन की औपचारिक घोषणा होगी. बताया गया कि डॉ पासवान का कार्यकाल 2025-27 तक रहेगा. निर्विरोध चयन की जानकारी मिलने के बाद डॉ पासवान ने अपने दो वर्षों के कार्यकाल के दौरान चिकित्सा अधिकारियों के लिए कई सुधार एवं सुविधाओं की घोषणा की है. उन्होंने अनिवार्य बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली को हटाने, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना की भुगतान प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के साथ साथ चिकित्सा पेशेवरों को अनुचित आरोपों से बचाने के लिए कदम उठाने का वादा किया है. इसके अलावा, वे चिकित्सा संरक्षण अधिनियम (एमपीए) और नैदानिक स्थापना अधिनियम (सीइए) में विसंगतियों को सुधारने पर भी जोर देंगे. बताते चलें कि अपने कार्यों को लेकर डॉ पासवान पूर्व में भी सम्मानित हो चुके हैं. गोड्डा जिला में पदस्थापन से पूर्व उन्हें साहिबगंज जिले में उनके अनुकरणीय सेवाओं के लिए तत्कालीन राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू द्वारा सम्मानित किया जा चुका है. इसके अलावा, 2022-23 में उन्हें स्वास्थ्य मंत्री व प्रमुख सचिव द्वारा भी उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया था. इसके साथ ही डॉ मोहन पासवान का नाम 2023-24 पद्मश्री पुरस्कार के लिए भी नामित किया गया है. इधर चिकित्सा प्रभारी के प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में चयनित होने की सूचना पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा के चंद्रशेखर चौधरी, पंकज कुमार, विनय शंकर मिश्रा, पूनम समेत स्वास्थ्यकर्मियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version