24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गलत तरीके से बंदोबस्त की गयी जमीन को कराया गया खाली, जल्द बनेगा राइस मिल

19 अगस्त को राइस मिल के लिए कृषि मंत्री द्वारा किया गया था शिलान्यास

गलत तरीके से बंदोबस्त की गयी जमीन को खाली करायी गयी. उक्त जमीन पर जल्द राइस मिल बनेगा. प्रखंड के बलबड्डा थाना क्षेत्र के ढोढ़ा पंचायत के गोवर्द्धनपुर थाना नंबर 411 गैरमजरूआ खाता संख्या 40 दाग नंबर 129 का है. बता दें कि इस दाग नंबर में करीब 21 बीघा जमीन गैरमजरूआ है, जिसे करीब दस वर्ष पूर्व गोवर्द्धनपुर निवासी छट्ठू राय द्वारा 2 बीघा 17 कट्ठा 1 धूर, मुक्ति राई द्वारा एक बीघा, बैशाखी राय के द्वारा 1 बीघा, जहली राय द्वारा 1 बीघा, मो फुलमुनि देवी द्वारा 1 बीघा, जहली राय द्वारा 1 बीघा, भुटानी राय द्वारा 1 बीघा, डोमन राय द्वारा 1 बीघा, मोती राय द्वारा 1 बीघा व निर्मल राय द्वारा 1 बीघा कुल 11 बीघा 17 कट्ठा 1 धूर जमीन को गलत बंदोबस्त कराकर उक्त जमीन पर झोपड़ी बनाकर रहता था और मवेशी को बांधता था. मामला उजागर तब हुआ, जब कृषि मंत्री द्वारा राइस मिल का प्रोजेक्ट को लेकर जमीन चिह्नित किया गया. उक्त जमीन को जांच के दौरान लोगों द्वारा कब्जा जमाये रखने की बात को कर्मचारी द्वारा सीओ को बताया गया. तत्कालीन सीओ द्वारा उक्त जमीन पर कब्जा जमाये गये लोगों को खाली करने की बात कहे जाने पर उनलोगों की जमीन बंदोबस्त कराने की बात कही. इस मामले में अनुमंडल में जब कागजात की जांच करायी गयी, तो जमीन का किया गया बंदोबस्त गलत पाये जाने पर एसडीओ ने सक्षम न्यायालय को भेज दिया. उपायुक्त ने जमीन का कागजात को जांच के दौरान गलत पाए जाने पर उपायुक्त ने मेहरमा सीओ अभिनव कुमार को खाली करवाने का पत्र प्रेषित पर सीओ ने त्वरित उस जमीन को खाली कराया. बता दें कि उक्त जमीन पर 19 अगस्त को राइस मिल के लिए कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह के द्वारा शिलान्यास किया गया. जिससे जल्द ही राइस मिल बनने के आसार दिख रहे हैं. वहीं किसानों में इस बात की खुशी दिख रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें