श्रम नियेाजन मंत्री सह गोड्डा के विधायक संजय प्रसाद यादव ने बुधवार को गोड्डा नगर परिषद के कुल 5.37 करोड़ की योजनाओं के निर्माण की आधारशिला रखी. इस दौरान मंत्री ने नारियल फोड़कर येाजनाओं का शिलान्यास किया. मंत्री श्री यादव ने अपने संबोधन में कहा कि नये साल में गोड्डा नगर परिषद को उनकी ओर से तोहफा दिया गया है. बताया कि पूरे राज्य में मजदूरों का निबंधन कराया जा रहा है. जो मजदूर दूसरे राज्य में काम कर रहे हैं, उन मजदूरों का भी निबंधन कर रहे हैं, ताकि कम से कम मजदूरों के परिवार को इसका लाभ मिल सके. बताया कि कई मजदूरों के शव को लाने में परिजन अक्षम होते हैं. ऐसे में उन मजदूरों का शव लाने के लिए वे विभाग को निर्देशित कर चुके हैं. बताया कि उनकी सरकार विकास से पीछे नहीं हट रही है. वे कम से कम गोड्डा के विकास के लिए हमेशा चिंतित रहे हैं. इतनी राशि से शहर का विकास होगा. आम लोगों को निश्चित रूप से इसका लाभ मिलेगा. बताया कि वे पूरे राज्य का मंत्री होने के नाते गोड्डा विधायक हैं. उनकी ओर से गांव-गांव सभी जगह मैसेज करवाया गया है कि किसी प्रकार की दिक्कत है, तो बतायें. तभी विकास की योजनाएं वहां खींची जाएगी. कहा कि वे जरूरतमंद व वंचित समाज का दर्द समझते हैं. इसलिए उनके विकास के लिए हरसंभव काम करेंगे. इस बार जनता ने उन्हें रिकॉर्ड मतों से जिताने का काम किया है. इसके पहले डीडीसी स्मिता टोप्पो, एसडीओ बैजनाथ उरांव, झामुमो नेता घनश्याम यादव ने कार्यक्रम को संबोधित किया. मंत्री के आने के बाद नगर प्रशासक आशीष कुमार द्वारा पुष्प गुच्छ व वस्त्र आदि देकर सम्मानित किया गया. बताया कि नगर परिषद द्वारा गोड्डा शहर के तकरीबन 18 योजनाओं के निर्माण की आधारशिला रखी गयी है, जिसमें तालाब का सौंदर्यीकरण भी शामिल है. कार्यक्रम में नगर परिषद के निर्वतमान पार्षद, कर्मी सहित राजद नेता सुरेश यादव, जाहिद इकबाल, किंकर सिंह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है