एनएसएस के स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में पुरस्कृत हुए विद्यार्थी

सरकार स्वच्छता के लिए अनेक कार्यक्रम एवं योजनाएं च‍ला रही

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 11:37 PM

पथरगामा प्रखंड के एसबीएसएसपीएस जनजातीय डिग्री कॉलेज पथरगामा में एनएसएस द्वारा चलाये गये स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रतियोगिता में सफल हुए एनएसएस स्वयंसेवकों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया. जिला खेल पदाधिकारी प्राण महतो के हाथों छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी, कप, मेडल से पुरस्कृत किया गया. एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो निरंजन कुमार ने बताया कि क्विज में प्रथम स्थान पर श्रेयसी कुमारी, द्वितीय आभा कुमारी एवं तृतीय प्रीति कुमारी व नेहा कुमारी ने प्राप्त किया. चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कोमल कुमारी, द्वितीय प्रतिभा कुमारी एवं तृतीय श्रेयसी और भाषण प्रतियोगिता में प्रथम रजनीश कुमार, द्वितीय रजनीकांत भारती एवं तृतीय अभिषेक रंजन रहे. ग्रुप रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम श्वेता कुमारी, पल्लवी एवं मौसमी, द्वितीय स्थान पर प्रतिभा श्रेयसी एवं कोमल तथा तृतीय स्थान पर सोनी, नीतू, अनामिका मुर्मू एवं साधन कुमारी रहीं. खेल पदाधिकारी प्राण महतो ने स्वच्छता के विविध पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरकार स्वच्छता के लिए अनेक कार्यक्रम एवं योजनाएं चल रही है. परंतु जब तक लोगों में समझ एवं जागरूकता नहीं होगी, तब तक यह प्रयास पूरी तरह सफल नहीं होगा. इस मौके पर प्राचार्य बसंत नारायण, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो निरंजन कुमार, प्रो अजय कुमार वर्मा, प्रो सच्चिदानंद सिंह, डॉ सुचारिता, प्रो प्रमोद मेहता, प्रसेनजीत सिंह, रजनीकांत कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version