पोड़ैयाहाट में ब्याहुत कलवार संघ ने मनाया बलभद्र जयंती समारोह

अतिथियों ने समाज को एक सूत्र में बांधने की जरूरत पर दिया बल

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 11:07 PM
an image

पोड़ैयाहाट प्रखंड के व्याहुत धर्मशाला में ब्याहुत कलवार संघ की ओर से बलभद्र जयंती समारोह आयोजित किया गया. उदघाटन समाज के वरीय सदस्य दीप नारायण भगत, विनोद भगत, प्रदीप भगत, व्यास भगत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. भगवान बलभद्र की पूजा अर्चना की गयी. समारोह को संबोधित करते हुए अतिथियों ने समाज को एक सूत्र में बांधने की जरूरत पर बल दिया. मेल भाव से रहने की जरूरत पर बल दिया गया. व्यक्ति को सोचने की जरूरत व छोटी-छोटी बातों को भुलाकर समाज के युवाओं को आगे बढ़ाने पर बल देने को कहा गया. अगर किसी की मदद की जरूरत पड़े, तो पूरा समाज एक सूत्र में बांधकर उसे मदद करें. समारोह में बुजुर्गों को शॉल देकर सम्मानित भी किया गया. कमेटी का अध्यक्ष राजकुमार भगत ने कहा कि पोड़ैयाहाट में चौथी बार जयंती मनायी जा रही है. आगे भी इस तरह का भव्य कार्यक्रम किया जाएगा. समारोह में समाज के छोटे-छोटे बच्चों ने नृत्य स्वागत गान भाषण प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया. इस दौरान मुन्ना भगत, अनिल भगत, संजीव भगत, राजकुमार भगत, सुमन भगत, राजीव भगत, चंदन भगत, विनय भगत स्थानीय मुखिया अनुपम भगत, कमल प्रसाद भगत, महेश प्रसाद भगत, डॉ हरीश भगत, विकी कुमार, निशू भगत, राहुल भगत, विजय भगत, अर्जुन भगत आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version