स्कूल में बच्चों से हेडमास्टर की उगाही मामले में एसडीओ व बीडीओ ने की जांच

हेडमास्टर से वायरल हो रहे आरोपों के बारे में पूछताछ की और मामले में जानकारी ली

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 11:18 PM

महागामा प्रखंड अंतर्गत डालावर उच्च विद्यालय में सोशल मीडिया पर वायरल खबर के मामले में महागामा एसडीओ आलोक वरन केसरी व महागामा बीडीओ ने संयुक्त रूप से जांच पड़ताल की. दोनों सोमवार को स्कूल खुलने के बाद पहुंचे और पूरे मामले की जांच पड़ताल की. जांच के दौरान एसडीओ श्री केसरी ने हेडमास्टर से वायरल हो रहे आरोपों के बारे में पूछताछ की और मामले में जानकारी ली. दोनों अधिकारियों ने इस मामले में बच्चों से भी पूछताछ की. जांच रिपोर्ट का खुलासा नहीं किया गया है. पूरे मामले से डीसी को अवगत कराया जाएगा.

एडमिट कार्ड के नाम पर 100 रुपये हो रही थी अवैध उगाही

मालूम हो कि स्कूली बच्चों को एडमिट कार्ड दिये जाने के एवज में 100 रुपये की अवैध वसूली की जा रही थी. हेडमास्टर श्रवण कुमार द्वारा रविवार को स्कूली बच्चों को बुलाकर मैट्रिक व इंटरमीडिएट का एडमिट कार्ड दिया जा रहा था. इसके एवज में ही 100 रुपये वसूली की जा रही थी. साथ ही स्कूली बच्चों ने प्रैक्टिकल में भी पैसा देकर नंबर दिये जाने के मामले का आराेप मढा था. बताया कि नहीं देने पर नंबर कम देने की धमकी दी जाती है. इसकी जांच एसडीओ द्वारा की गयी है. पूरे मामले को जिला प्रशासन द्वारा गंभीरता से लिया गया है. जिले के वरीय अधिकारी की मानें, तो इस मामले में कार्रवाई होना तय है. इस बाबत महागामा एसडीओ ने बताया कि पूरे मामले की जांच की गयी है. व्यवस्था में सुधार करने की जिम्मेवारी जिला प्रशासन की है. इस मामले में पूरे तथ्य के साथ रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपी जाएगी.

पांच दिन पहले ही रमला स्कूल के हेडमास्टर व शिक्षक को निलंबित कर चुके हैं डीसी

डीसी जिशान कमर ने पांच दिन पहले ही स्कूल के हेडमास्टर व शिक्षक को निलंबित किया था. वीडियो कॉल में औचक जांच के दौरान डीसी ने विद्यालय में अनियमितता पकड़ी थी. इस पर डीसी द्वारा सख्ती बरती गयी और हेडमास्टर सहित शिक्षक को निलंबित करने का निर्देश तत्काल डीएसइ को दिया था. इसके बाद भी इस प्रकार की अनियमितता शिक्षकों की समझ से परे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version