तीसरे दिन हड़ताली रसोइया-संयोजिका की तबीयत बिगड़ी

अशोक स्तंभ पहंंची स्वास्थ्य विभाग की टीम, देर रात तक नहीं निकाला हल

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 11:37 PM
an image

गोड्डा. बीते तीन दिनों से आमरण अनशन पर डटे प्रदेश संयोजिका, रसोइया व कर्मियों की हालत शनिवार की शाम बिगड़ गयी. इसके बाद धरना स्थल पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी बीसीओ व स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची. हालत खराब होने पर पुलिस प्रशासन की टीम सहित दंडाधिकारी आंदोलनकारियों को सदर अस्पताल ले जाने के लिए स्थल पर पहुंचे, जिसका विरोध आंदोलनकारियों ने किया. इसके बाद प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के द्वारा मामले की सूचना एसडीओ को दी गयी. सूचना पर जिले के और भी पदाधिकारी पहुंचे. लेकिन देर रात तक मामले का हल नहीं निकाला जा सका. कार्यक्रम की गंभीरता को लेकर संघ के प्रदेश सचिव गीता मंडल भी रांची से गोड्डा पहुंची, जबकि गोड्डा जिला प्रभारी मनोज कुमार कुशवाहा के द्वारा लगातार आंदोलन के पक्ष में आवाज बुलंद किया जा रहा है. कहा कि दो दिनों से आंदोलन स्थल पर एक भी पदाधिकारी देखने नहीं पहुंचे. न ही स्वास्थ्य विभाग की टीम को लगाया गया था. जब आंदोलनकारियों की हालत खराब होने लगी तो सभी जमा होने लगे. संघ के ओर से मांगों को लेकर किसी भी अधिकारी के द्वारा गंभीरता नहीं दिखाने का भी आरोप लगाया है. डीएसइ के खिलाफ अपनी बात रखते हुए जिला प्रभारी मनोज कुशवाहा ने कहा कि भ्रष्ट पदाधिकारी को जिला शिक्षा विभाग का संचालन करने का जिम्मा सौंप दिया गया है. बीते 19 वर्षों से काम कर रही रसोइया-संयोजिका एक झटके में हटा दिया गया. जबकि यह नियम संगत नहीं है. आज आत्मदाह कार्यक्रम वहीं आज आत्मदाह कार्यक्रम भी किया गया है. यदि आज भी मांगो केा लेकर विचार नहीं किया जाता है तो पूरे जिले में संयोजिका व रसोईया आत्मदाह कार्यक्रम करने केा बाध्य होगें. यह जानकारी मनोज कुशवाहा ने दी है. आमरण अनशन कार्यक्रम में जिला सचिव अनिता ठाकुर, उपाध्यक्ष रेखा देवी भाकपा-माले जिला सचिव- राम दास साह,एक्टु राज्य उपाध्यक्ष अरुण सहाय, संरक्षक संजीव ठाकुर, चम्पा देवी, प्रितिमा देवी, शीला देवी,राजो देवी, उर्मिला देवी, प्रखंड अध्यक्ष अंजल देवी, ललिता देवी, शिखा देवी,फादो देवी, बुधनी देवी,पैरू मंडल, गुलाबी देवी,टुभो देवी शफीक अंसारी राम प्रवेश साह,चतुरी मांझी आदि दर्जनों संयोजिका रसोईया शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version