15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाइन होटल से बियर व विदेशी शराब की खेप जब्त, संचालक गिरफ्तार

भागलपुर-हंसडीहा मार्ग पर स्थित है होटल

गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट थाना की पुलिस द्वारा चुनाव को लेकर छापेमारी कर लाइन होटल में अवैध रूप से बिक रहे बियर व विदेशी शराब की खेप को जब्त किया है. जब्त शराब झारखंड लाइन होटल से बरामद की गयी है. इस मामले में संचालक बिहार के बौंसी निवासी ज्ञानदेव यादव को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी विपिन यादव के नेतृत्व गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर होटल में 22.75 लीटर बीयर और विदेशी शराब बरामद किया है. मालूम हो कि यह होटल भागलपुर-हंसडीहा मार्ग पर है. पुलिस द्वारा इस मामले में केस भी दर्ज किया गया है. सूत्रों की मानें तो सीमावर्ती क्षेत्र होने की वजह से उस क्षेत्र के होटल संचालक कई वर्षों से अवैध कारोबार में शामिल रहता है. जब से बिहार में शराबबंदी हुआ है, तब से शराब माफियाओं ने खूब फायदा उठाया है. नतीजा यह है कि आज तक शराब का कारोबार नहीं रुक पाया है. पहले भी कई बार प्रभात खबर में कंवराडोल के लाइन होटल की संलिप्तता इस मामले में उजागर की जा चुकी है. बीच-बीच में इस बाबत कार्रवाई भी हुई है. इन होटल संचालकों की भूमिका न केवल अवैध तरीके से शराब बेचने में है, बल्कि गिरोह के रूप में होटल के संचालकों की काम करने की भूमिका है. इसमें स्थानीय पुलिस का सहयोग भी रहता है. हंसडीहा-भागलपुर के लाइन होटल में अवैध गतिविधियां संचालित होती है. होटल संचालक पुलिस के गठजोड़ से चिप्स आदि की ढुलाई कर रहे ट्रकों से अवैध वसूली करते हैं. इसमें हंसडीहा से लेकर दूसरे थाना की पुलिस का भी शह प्राप्त रहता है. इस संबंध में पुलिस से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन बात नहीं हो सकी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें