अनशनकारियों को छठे दिन पुलिस ने किया गिरफ्तार, आर्यन को इलाज के लिए भेजा अस्पताल

चौकीदार बहाली को रद्द किये जाने की मांग को लेकर छह दिन से आमरण अनशन कर रहे थे अनशनकारी

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 10:51 PM

चौकीदार बहाली को लेकर शहर के अशोक स्तंभ पर लगातार छह दिन से आमरण अनशन कर रहे अनशनकारियों के अनशन को छठे दिन समाप्त कराया गया. जिला प्रशासन द्वारा इस बाबत सख्ती दिखायी गयी है. बुधवार को छठे दिन अशोक स्तंभ पर अनशनकारियों को जिला प्रशासन द्वारा तत्काल गिरफ्तार किया गया. अनशनकारियों को गिरफ्तार करके मुफस्सिल थाना ले लाया गया. वहीं अनशनकारी आर्यन चंद्रवंशी को गिरफ्तार कर सदर अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. वहां आर्यन को स्लाइन चढ़ाया गया. देर शाम तक अनशनकारी आर्यन चंद्रवंशी का उपचार सदर अस्पताल में किया जा रहा था. अनशन तुड़वाने के लिए जिला प्रशासन सहित पुलिस प्रशासन की पूरी टीम लगी थी. जबरन अनशनकारी को वहां से हटाया गया.

एक अनशनकारी को चिकित्सक ने दी थी इलाज की सलाह

मालूम हो कि अनशनकारी बीते पांच-छह दिनों से अशोक स्तंभ पर अनशन पर काबिज थे और लगातार अनशन कर रहे थे. इस बीच एक दिन अनशनकारी की तबीयत भी बिगड़ रही थी. चिकित्सक द्वारा इलाज की सलाह दी गयी थी. चौकीदार बहाली के अनशनकारी अभ्यर्थी बहाली रद्द किये जाने की मांग को लेकर अनशन कर रहे थे. इनके द्वारा मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन भी किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version