मेहरमा थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव की प्रीति देवी (35 वर्ष) ने पति श्रीराम कुमार यादव द्वारा बराबर मारपीट करने के कारण कीटनाशक खा लिया. घटना की जानकारी मेहरमा थाना प्रभारी सौरभ कुमार ठाकुर को चलने पर एसआइ जुगनू महथा ने घटना स्थल पर पहुंचकर महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहरमा लाया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑन ड्यूटी मौजूद डॉ अजय कुमार तिवारी ने महिला का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए रेफरल अस्पताल गोड्डा रेफर कर दिया. घटना के बारे में एसआइ द्वारा महिला से पूछे जाने पर महिला ने पुलिस के समक्ष बताया कि पति द्वारा किसी भी बात को लेकर बारबार मारपीट की जाती थी. करीब छह माह पूर्व इस मामले को लेकर थाना में आवेदन भी दिया था. इसके बाद एएसआइ अनिल कुमार द्वारा दोनों को समझा-बुझाकर भेज दिया था. मगर पति अपनी आदत से बाज नहीं आ रहा था और मारपीट करता था. उनके द्वारा बार-बार मारपीट करने के कारण घर में रखा कीटनाशक खा ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है