पथरगामा प्रखंड विकास कार्यालय सभागार में शुक्रवार को ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल के द्वितीय बैच का तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रशिक्षण शुरू हुआ. पथरगामा बीडीओ नितेश कुमार गौतम, प्रभारी प्रखंड समन्वयक पंचायत राज सुदर्शन कुमार की मौजूदगी में मास्टर ट्रेनर सेबेस्टियन सोरेन एवं परमानंद कुमार द्वारा दिया गया, जिसमें सहजकर्ता दल को वीपीआरपी योजना की जानकारी दी गयी. इस क्रम में योजना के चयन की प्रक्रिया एवं जीपीडीपी के साथ उसके महत्व, कम लागत एवं बिना लागत वाली योजनाएं, ग्राम पंचायत विकास योजना में समेकित करने, सतत विकास लक्ष्य के 9 विषयों के बारे में बताया गया. सभी विषयों के लक्ष्य एवं उनके प्राप्ति में पंचायतों की भूमिका के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया. विशेष ग्राम सभा का आयोजन समय सीमा पर करने पर प्रकाश डाला गया. प्रशिक्षण में चिलरा, रानीपुर, घाट कुराबा, मांछीटांड़, पथरगामा, बोहा, चिलकारा गोविंद, परसपानी, गंगटकला से सहजकर्ता दल के सदस्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है