ह्यूम पाइप फैक्ट्री में काम करने के दौरान मजदूर का बायां हाथ कटा, रेफर
बढ़ौना से आगे कुरमा स्थित ह्यूम पाइप की फैक्ट्री में हुई घटना
गोड्डा मुफससिल थाना क्षेत्र के कुरमा स्थित ह्यूम पाइप फैक्ट्री में मजदूर का बायां हाथ कट गया है. मजदूर का नाम नामो दास है, जो कोलकाता का रहने वाला है. घायल मजदूर ह्यूम पाइप फैक्ट्री में लेंथ मशीन में काम कर रहा था. तभी काम करने के दौरान मजदूर का स्वेटर मशीन के अंदर चला गया, जिसके बाद मजदूर का बायां हाथ भी मशीन के अंदर चला गया. फलत: मजदूर का केहुनी से नीचे पूरा हाथ मशीन के अंदर चला गया तथा बुरी तरह कट गया.
बड़ी मुश्किल से मशीन में फंसे हाथ को निकाला
बड़ी मुश्किल से दूसरे मजदूरों द्वारा मशीन को बंद कर मजदूर के कटे हुए हाथ को निकाला गया. मशीन से हाथ निकालने के बाद हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया था. बड़ी मुश्किल से मजदूर को जैसे-तैसे निजी वाहन से उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार किये जाने के बाद मजदूर को बेहतर उपचार के लिए मायागंज रेफर कर दिया गया. मजदूर की हालत अत्यंत खराब बतायी जाती है. चिकित्सक डॉ प्रशांत कुमार मिश्र ने बताया कि मजदूर की हालत गंभीर है और बायां हाथ बुरी तरह कट गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है