गोड्डा जिले के सुंदरपहाड़ी प्रखंड के डांगापाड़ा में गत 17 अप्रैल की रात पुलिस की गोली से मृत आदिम जनजाति पहाड़िया युवक हरिनारायण पहाडिया के परिजनों को पांच लाख रुपये सरकारी मुआवजा की स्वीकृति मिली है. साथ ही मृतक के तीन बच्चों के पठन-पाठन की भी व्यवस्था स्वीकृत कर दी गयी है. गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे के प्रयास से पीड़ित परिवार के लिए स्वीकृत लाभ की जानकारी बरहेट विधानसभा क्षेत्र के युवा भाजपा नेता रवींद्र टुडू ने दी है. श्री टुडू ने बताया कि 18 अप्रैल को डांगापाड़ा पहुंचकर सांसद डॉ दुबे ने मृतक के परिजनों से आवश्यक आश्वासन के साथ प्रशासन के वरीय पदाधिकारी से बात किया था. मुआवजा व अन्य लाभ की मांग व लगातार प्रयास की बदौलत परिवार को आर्थिक लाभ की स्वीकृति मिली है. रवींद्र टुडू ने मांग किया है कि मृतक के परिवार के साथ किसी भी तरह का छल नहीं हो तथा हर हाल में परिजनों को न्याय मिले. मृतक के परिजन कामदेव पहाड़िया ने भी डॉ दुबे के प्रति आभार व्यक्त किया है.
पुलिस गोलीकांड में मृत हरिनारायण के परिजनों को मिलेंगे पांच लाख रुपये
सुंदरपहाड़ी के डांगापाड़ा में हुई थी घटना, मुआवजा राशि स्वीकृत
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement