ट्यूशन पढ़ने जा रहे युवक को बेरहमी से पीटा, अस्पताल में भर्ती

गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के रामनगर काली मंदिर के समीप दिया घटना को अंजाम

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 11:52 PM

गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के रूपियामा गांव के दो युवक सहित महिला ने मिलकर एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई में घायल युवक का नाम सूरज कुमार पिता अजय यादव है. मामला आपसी विवाद का बताया जाता है. पिटाई से युवक सूरज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल सूरज का प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल में किया गया है. इस मामले में परिजनों ने पुलिस को आवेदन दिया है, जिसमें पिता अजय यादव ने बताया है कि गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के ही रामनगर काली मंदिर के समीप मंगलवार की सुबह उनका लड़का गंगटा कोचिंग करने जा रहा था. तभी बाइक पर सवार दो युवक वहां पहुंचे और रुकने को कहा. इसके बाद रूपियामा गांव के ही सौरभ कुमार ने रोककर कनपटी में पिस्टल सटा दिया और सौरभ से छोटे भाई रौनक कुमार ने मारना-पीटना शुरू कर दिया. बताया कि मारपीट होने पर उनका बेटा भागने लगा. तभी थोड़ी ही दूर पर रौनक की मां व बहन ने भी बेटे के साथ मारपीट की. हथियार आदि से मारकर हाथ की अंगुलियों को बुरी तरह चोटिल कर दिया गया. युवक पिटाई के बाद वहीं पर गिर गया. परिजनों को सूचित किये जाने के बाद उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया. सदर अस्पताल में युवक का उपचार कराया जा रहा है. युवक के पिता ने इसकी सूचना पुलिस को दी है और कार्रवाई की गुहार लगायी है. थाना प्रभारी दिनेश महली ने बताया कि आवेदन मिला है. केस दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version