16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान व्यापारी के बाइक की डिक्की से उचक्कों ने उड़ाये तीन लाख रुपये

बैंक से रूपये की निकासी के महज 15 मिनट बाद दिया घटना को अंजाम

बसंतराय थाना क्षेत्र के कैथिया पंचायत के गोपीचक गांव में बसंतराय कोरियाना मुख्य मार्ग पर बुधवार को करीब दो बजे दिन में 3 लाख की भारी भरकम रकम पर उचक्कों ने हाथ साफ कर लिया है. राशि धान व्यापारी मो राशीद की बतायी जाती है. उचक्काे ने डिक्की तोडकर घटना केा अंजाम दिया है. घटना की जानकारी स्थानीय थाना प्रभारी मनीष कुमार को दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दलबदल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और घटना को लेकर छानबीन में जुट गए. मिली जानकारी के अनुसार एक मोटरसाइकिल पर एक चोर और दूसरे मोटरसाइकिल पर दो चोर सवार थे .घटना को अंजाम दे कर चोर मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए. पुलिस ने ही बताया कि धान व्यापारी गोपीचक गांव का है जो बड़े पैमाने पर धान का व्यापार करते है. बुधवार को गांव के ही भारतीय स्टेट बैंक शाखा गोपीचक से तीन लाख रुपए निकासी कर अपने अपाची मोटरसाइकिल के डिक्की में रख कर बैंक से लगभग 500 मीटर दूरी पर स्थित अपने घर आया और घर के सामने बसंतराय गोपीचक मुख्य मार्ग के किनारे मोटरसाइकिल को खड़ा कर बगल में मोबाइल से बात करने लगा और इसी बीच चोर जो कि पहले से ही रेकी कर रहे थे के द्वारा बाईक की डिक्की तोड़ कर तीन लाख रूपया ले लिया गया. आस-पास खेल रहे बच्चों ने तुरंत ही मो राशीद को चोरी की घटना के बारे में जानकारी दी. राशिद अनानफनान में अपने मोटरसाइकिल के पास पहुंचा मोटरसाइकिल का डिक्की खुला देखा तो राशिद का होश उड़ गए. जल्दीबाजी में चोर का पीछा करने का प्रयास शुरू किया .मगर हताश निराश राशिद चोरों का पीछा करते करते बगल के पड़ोसी राज्य बिहार पहुंच गया. मगर चोर कहीं भी नजर नहीं आया. ईधर पुलिस जांच में जुटी है. सीसीटीवी फुटेज को खंगालने का काम किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें