15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिर्जाचौकी-बोआरीजोर मार्ग पर दो बाइकों की भिड़ंत में पांच घायल

घायलों का उपचार हरिदेवी रेफरल अस्पताल में किया जा रहा है

मिर्जाचौकी-बोआरिजोर मुख्य सड़क के माल मंडरो के समीप शनिवार शाम करीब छह बजे के आसपास परिहारथान के करीब सौ मीटर की दूरी पर बाइक दुर्घटना में पांच व्यक्ति पूरी तरह जख्मी हो गये. घटना दो बाइक सवार की टक्कर से हुई हैं. घायलों का उपचार हरिदेवी रेफरल अस्पताल में किया जा रहा हैँ. जानकारी के अनुसार मंडरो मेला से लौटने के दौरान परिहार बाबा स्थान के पास थाना के करीब सौ मीटर की दूरी पर बच्चा गांव के दो युवक पटवारी बास्की, पिता नीरज बासकी, जीतलाल मुर्मू, पिता हंजू मुर्मू और ताजीम अख्तर पिता रमजान अंसारी गांव तालेडीह तथा मिथलेश पंडित पिता मनोहर पंडित गांव रूंजी बाइक में टकराने से स्थल पर ही गिर गया. इसके कारण किसी का हाथ तो किसी का पैर टूट गया है. घटनास्थल पर नेपाल मंडल अपने घर के बाहर खड़े थे. इसी दौरान बाइक से उनको जोरदार टक्कर मारा. इसके कारण वह वही गिर गये और उनका भी पैर टूट गया. मौजूद स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सभी को टोटो की व्यवस्था कर स्वास्थ्य उपकेंद्र ठाकुर गंगटी अस्पताल भेज दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार सभी की स्थिति खराब थी, जिसके कारण बेहतर इलाज के लिए सभी को सदर अस्पताल गोड्डा एवं मायागंज भागलपुर बिहार रेफर कर दिया गया है. वहीं आसपास के कुछ बुद्धिजीवी लोगों ने बताया कि अत्यधिक शराब के सेवन के कारण मेला तरफ से शराब पीकर गाड़ी चलाने के दौरान ऐसी घटना हुई है. अगर इस पर प्रशासन कड़ी नजर मुख्य सड़क पर रखे, तो बचा जा सकता है. इधर थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर सभी घायलों का अपनी देखरेख में इलाज के उपरांत बेहतर इलाज के लिए रेफर करवाया गया. साथ ही साथ परिजनों को हिदायत की गई की स्वस्थ होने के बाद सभी की थाना में उपस्थिति अनिवार्य है .अन्यथा प्राथमिकी दर्ज कर तेज गति वाहन चलाने पर मुकदमा दर्ज की जाएगी .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें