11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपसी विवाद में युवक को भाला से मारा, शरीर में फंसा रह गया भाला

रात भर दर्द से तड़पता रहा घायल, सुबह पहुंचा अस्पताल

सुंदरपहाड़ी के धमनी पंचायत के जोबरदा गांव में दो आदिवासी युवकों के विवाद में एक ने भाला फेंककर दूसरे युवक को घायल कर दिया है. घायल युवक का नाम लुखीराम टुड्डू है. घटना देर शाम की है. रात हो जाने के कारण युवक घर में ही भाले के साथ पड़ा रहा व दर्द से कराहता रहा. दूसरे दिन अहले सुबह 108 एंबुलेंस सें भाला लगे युवक को उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया. यहां कटर से भाले का डंडा तो काट दिया गया, लेकिन भाला के नुकीले पार्ट को घाव के स्थान से नहीं निकाला जा सका. मरहम पट्टी कर युवक को उपचार के लिए मायागंज (भागलपुर) रेफर कर दिया गया. युवक की हालत गंभीर ही बनी हुई है. उपचार मायागंज में किया जा रहा है. घटना का कारण दो साल पहले का विवाद बताया जाता है. युवक ने इस मामले में फर्द बयान लेने गयी पुलिस को विशेष कुछ नहीं बताया. केवल कहा कि दो साल पहले का विवाद था. बुधवार को हटिया में भी कहासुनी हुई, जिसके बाद घर आकर आरोपी टुनू बास्की ने भाला फेंककर मार दिया. इसमें भाला शरीर में फंसा रह गया. पुलिस के हाथ फर्द बयान तो हाथ लगा हैं लेकिन पुलिस को भी नहीं पता कि आखिरकार किस कारण से युवक द्वारा भाला फेंककर जान मारने का प्रयास किया गया. थाना प्रभारी ध्रुव कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही हैं. फर्द बयान उनके हाथ लगा हैं. मामले की जानकारी ली जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें