सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत

घायल के पैर व सिर में लगी काफी चोट

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 11:26 PM
an image

मोतिया ओपी क्षेत्र के दरघट्टा मोड़ के समीप गुरुवार की शाम सड़क दुर्घटना में घायल गणेश वाडे (48 वर्ष) की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक दरघट्टा गांव का रहने वाला था. घटना गांव से तकरीबन 2-3 किमी की दूरी पर घटी है. घायल को हालांकि इलाज के लिए देर शाम ही सदर अस्पताल लाया गया था, लेकिन देर रात इलाज के क्रम में जान चली गयी. जानकारी के अनुसार मृतक कहीं से आ रहा था और गोड्डा-पंजवारा रोड पार कर रहा था. तभी किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. घायल के पैर व सिर में काफी चोट गयी थी. एंबुलेंस से घायल को इलाज के लिए लाया गया था. देर रात तक इलाज भी हुआ, लेकिन घायल की इलाज के क्रम में मौत हो गयी. परिजन देर रात ही अस्पताल पहुंच गये थे. मालूम हो कि एक्सीडेंट के बाद घायल को पुलिस के पहल पर ही इलाज के लिए भेजा गया था. शुक्रवार की सुबह शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया और फर्द बयान लिये जाने के बाद परिजनो को सौंप दिया गया. पुलिस द्वारा अज्ञात वाहन से दुर्घटना का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अज्ञात वाहन का पता लगाने का प्रयास कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version