बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आया बाइक सवार, चालक सहित महिला व बच्चे की हालत गंभीर

घायलों को बेहतर उपचार के लिए किया गया रेफर

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 11:20 PM

गोड्डा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चांदनी चौक के समीप सोमवार की देर शाम बालू ले जा रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को धक्का मार दिया. इसमें बाइक पर सवार महिला, पुरुष और बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये. बाइक चालक को ज्यादा चोट आयी है. घायलों को बेहतर उपचार के लिए बाहर रेफर कर दिया गया है. स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गयी, जिसके बाद घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंचकर घायलों को पीसीआर वैन के सहारे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. बाइक चालक चंदन मांझी, पत्नी रीता देवी और छोटा बच्चा अपने घर कैराबरी से गोड्डा आ रहा था. इसी बीच ट्रैक्टर के टक्कर से दंपति परिवार घायल हो गया, जिसमें चंदन मांझी की हालत गंभीर है. घायलों का सदर अस्पताल में इलाज किया गया है. डॉक्टर ने बताया कि घटना में घायल पुरुष के सिर पर चोट आयी है. पांव भी टूट गया है. महिला के सिर में भी चोट आयी है और सभी को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है. ट्रैक्टर को लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है.

एक चालान से कई बार बालू उठाव के कारण तेज रफ्तार में ट्रैक्टर हांकते हैं चालक

मालूम हो कि बालू लदे ट्रैक्टर द्वारा हमेशा तेज रफ्तार में वाहन को हांका जाता है. इसका कारण यह है कि या तो उनके पास चालान नहीं होता है या चोरी का बालू होता है. ऐसे में पुलिस से बचने के लिए तेज रफ्तार में वाहन हांकते हैं. दूसरा एक ही चालान पर कई बार बालू ढोने के लिए तेज रफ्तार में वाहन को हांकने का काम बालू कारोबारी करते हैं, जिसकी चपेट में आने से कई बार हादसा होता है. हालांकि इस मामले में बाइक सवार की अब तक जान बची हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version