भाजपा नेताओं ने कहा सांसद डॉ निशिकांत दुबे राज्य के सर्वमान्य नेता
झामुमो नेता के अमर्यादित बयान का मामला पकड़ा तूल
गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे के खिलाफ झामुमो नेता के अमर्यादित बयान पर मामला तूल पकड़ लिया है. गुरुवार को पोड़ैयाहाट में अपने आवासीय कार्यालय में एसटी मोर्चा जिला अध्यक्ष सुशील टुडू व वरीय नेता रामजीवन साह ने प्रेस वार्ता कर कहा कि सांसद डॉ निशिकांत दुबे ना केवल गोड्डा लोकसभा के बल्कि, पूरे झारखंड में सर्वमान्य नेता के रूप में जाने जाते हैं. डॉ दुबे लगातार चार बार अपने रिकॉर्ड वोट से जीतकर गोड्डा लोक सभा को विकास के मामले में गुजरात व महाराष्ट्र की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिये है. उनके कार्य के सामने सभी बोने साबित हो रहे हैं. श्री साह ने कहा कि सांसद के बारे में कुछ कहने से पहले किसी भी विपक्षियों को अपने दामन को झांक लेना चाहिए. सांसद के ही बल पर गोड्डा में रेल से लेकर प्लेन व सड़क से लेकर सैकड़ों पाठशाला व कॉलेज सरजमीं पर उतर पाया है. कहा कि वर्तमान सरकार भी सांसद की तरह विकास नहीं कर पायी है. श्री साह ने झामुमो के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश मंडल पर प्रहार कर कहा कि कुछ भी बोलने से पहले ऐसे नेताओं को अपने ही पार्टी के वजूद के बारे में पता लगा लेना चाहिये. ऐसे नेता पार्टी के लिए काम करें अच्छी बात है, मगर डॉ निशिकांत दुबे जैसे शख्शियत के बारे में जो केवल अपने विकास व पब्लिक प्रेम की बदौलत ही राज्य में फेमस है. उनके बारे में कुछ कह कर लोगों को बरगलाना अच्छी बात नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है