हनवारा में थाना भवन के निर्माण को लेकर इस बार महागामा अंचल प्रशासन की ओर से हनवारा बाजार के समीप गैरजमजरूआ जमीन को चिह्नित करने का काम किया गया हैं. लेकिन वहां परेशानी है कि कम से कम 40 लोगों का उस जमीन पर कब्जा है. वर्षों से दो मंजिला व तीन मंजिला मकान बनाकर लोग रह रहे हैं. महागामा अंचल प्रशासन ने उसी जमीन पर दाग नंबर 990 पर बसे कुल 40 लोगों को नोटिस थमाया है. सबों को महागामा अंचल कार्यालय तीन जनवरी को पहुंचकर अपना पक्ष देने को कहा है. साथ ही सबों को जमीन का कागजात साथ लाने को भी कहा गया है. ऐसे में हनवारा में थाना भवन के निर्माण को लेकर मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. यह महागामा अंचल प्रशासन के लिए गले की हड्डी बन रहा है. इसका कारण एक ओर महागामा प्रशासन विवाद कम होने का रास्ता तलाश रही है. वहीं दूसरी ओर 40 लोगों को उक्त दाग नंबर की जमीन से हटाने के लिए थमाये गये नोटिस के बाद विवाद और भी बढ़ सकता है. सभी लोग कई सालों से इस जमीन पर काबिज हैं. ऐसे में लोग इस परेशानी से बचने के लिए नया बखेड़ा खड़ा करने से बाज नहीं आयेंगे और थाना भवन बनने के बजाय तीसरा नया विवाद खड़ा होने की गुंजाइश है.
नरोत्तमपुर में थाना भवन निर्माण के बाद हनवारा के लोगों ने दी थी आंदोलन की चेतावनी
मालूम हो कि हनवारा के थाना भवन निर्माण को लेकर नरोत्तमपुर में संबंधित एजेंसी द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा था. लेकिन इस बीच हनवारा के लोगों ने ही पूरे मामले पर रोक लगाने की मांग की. हंगामा किया और भूख हड़ताल की चेतावनी दी. हनवारा व नरोत्तमपुर के लोगों ने दोनों अपनी-अपनी जगह पर हनवारा थाना भवन के निर्माण को लेकर हंगामा किया. इसके बाद मामले को टाल दिया गया. नये सिरे से जमीन की तलाश का आश्वासन दिया गया. इसके बाद मामला शांत हुआ. इस बीच महागामा अंचल प्रशासन द्वारा हनवारा में दाग नंबर 990 पर हनवारा थाना बनाये जाने को लेकर नये सिरे से नोटिस थमाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है