गोड्डा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गायछांद के यादव टोला में मामूली सी बात पर दो पक्षों के लोग आपस में भिड़ गये. इसमें चार लोग घायल हो गये. घायलों का उपचार अभी सदर अस्पताल में किया जा रहा है. दोनों पक्ष में जमकर मारपीट की घटना हुई है. इसमें दोनों पक्षों से दो-दो लोग घायल हो गये. घायलों में एक पक्ष के तुलसी व मनोज को चोट लगी है, जबकि दूसरे पक्ष के सुनील व गोपाल को चोट आयी है. संभवत: धारदार समान से भी मारपीट की गयी है. दोनों पक्ष के लोग घायल हैं. सुनील व गोपाल दोनों बाप-बेटा है. बाप-बेटा को सर्वाधिक चोट लगी है. लाठी से जबर्दस्त प्रहार किया गया है तथा सिर पर भी वार किया गया है. इसमें ज्यादा चोट आयी है. साथ में एक अन्य सरयू यादव को भी चोट लगी है. झगड़े का कारण मामूली था. बताया जाता है कि एक पक्ष द्वारा गाय आदि को खुला छोड़ दिया गया था. इसके बाद गाय ने दूसरे पक्ष के नाद में जाकर चारा खा रहा था. इसी बात को लेकर विवाद हुआ. विवाद बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक चला गया. तुलसी व मनोज ने बताया कि पहले भी गाय को बांधने को कहा गया था. लेकिन बार-बार ऐसा हो रहा था. इसको लेकर पहले तो दोनों ओर से गाली-गलौच किया गया. बाद में मामला मारपीट तक चला गया. इसके बाद पुलिस द्वारा मामले को लेकर पहले दोनों पक्ष को इलाज के लिए भेजा गया. दोनों ओर से मुफस्सिल थाना में आवेदन दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है