गोड्डा में प्रेमी युगल ने कझिया नदी में कूद कर दी जान

मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चकेश्वरी गांव का है मामला

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 11:32 PM

गोड्डा जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चकेश्वरी गांव स्थित कझिया नदी में दो प्रेमी युगल ने शुक्रवार की देर शाम कूदकर जान दे दी. दोनों प्रेमी युगल नगर थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है. मृत प्रेमी नाबालिग था, जबकि प्रेमिका की उम्र 22 वर्ष थी. दोनों थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित कझिया नदी में कूद कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. जानकारी के अनुसार देर शाम दोनों प्रेमी युगल नदी के किनारे जाकर डूबने का फैसला लेते हुए एक साथ नदी में छलांग लगा दी. बड़ी मुश्किल से दोनों शवों को नदी से निकाला गया. जिस जगह पर दोनों जगह पर सुसाइड किया गया, वहां नदी 20-25 फीट गहरा है. वहां सालों भर पानी रहता है. पहले भी डूबने से बच्ची की मौत यहां हो गयी है. जेसीबी से खुदाई किये जाने के कारण वह इलाका कुंड का रूप ले चुका है. नगर थाना के गश्ती वाहन में शामिल पुलिस कर्मी द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला गया. साथ ही पुलिस के गश्ती वाहन से ही लड़की के शव को लेकर अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल पहुंचे किशोर के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था. मृतक की मां बेटे के शव को देखकर फफक-फफक कर रो रही थी.

दोनों के माता पिता शादी कराने को नहीं थे राजी

जानकारी के अनुसार दोनों के बीच प्रेम संबंध था. दोनो ने एक-दूसरे से शादी का प्रस्ताव अपने परिजनों के समक्ष दिया था. लेकिन लड़के की कम उम्र होने की वजह से माता-पिता ज्यादा उम्र की लड़की से शादी कराने को तैयार नहीं थे. इसको लेकर दोनों के घरों में कहासुनी होती थी. संभवत: बात नहीं बनता देख दोनों ने आत्महत्या का रास्ता चुना. घटना को लेकर पूरे गांव में शोक का माहौल है. वहीं घटना को लेकर नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी द्वारा अस्पताल पहुंचकर फर्द बयान लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version