25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अबुआ आवास योजना के लाभुकों मंत्री ने गृह प्रवेश के बाद सौंपी चाभी

राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को मंत्री ने गिनाया

माघी पूर्णिमा के अवसर पर प्रखंड के परसबन्नी खेल मैदान में अबुआ आवास योजना के लाभुकों का गृह प्रवेश एवं मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल खेल किट वितरण समारोह का आयोजन कर ग्रामीण विकास मंत्री सह पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने अबुआ आवास फाइनल कर लिए गये लाभुकों को आवास की चाभी और घड़ी देकर सम्मानित किया गया. वहीं खिलाड़ियों को खेल किट दिया गया. इसके पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार मंडल, अनुमंडल पदाधिकारी आलोक बरन केसरी, डीडीसी स्मिता टोप्पो के साथ प्रखंड प्रभारी प्रमुख कुंदन कुमार महतो व मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह मुखिया इग्नासियस मुर्मू एवं पूर्व 20 सूत्री अध्यक्ष सह मुखिया अवधेश ठाकुर द्वारा बारी-बारी से मंत्री को अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान सभी अधिकारियों ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राज्य सरकार के जन्य कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया. मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने सैकड़ों की संख्या में उपस्थित महिलाएं एवं लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मंत्रालय मिलने के बाद आज पहली बार ठाकुरगंगटी की जनता से मिलने का मौका मिला. कहा कि आपलोगों के आशीर्वाद और प्यार से आज हेमंत सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री हूं. इसके साथ ही राज्य सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि पूरे झारखंड में 56 लाख बेटी एवं बहनों को मंईयां सम्मान योजना का लाभ दिया जा रहा है. केंद्र सरकार से प्रधानमंत्री आवास बनाने के लिए सिर्फ एक लाख 20 हजार रूपये दिया जाता है, जिससे गरीबों का घर नहीं बन पाता था. इसलिए हमलोगों ने पहल कर राज्य सरकार द्वारा अबुआ आवास देने का काम किया. मौके पर जेएसएलपीएस के कर्मियों के साथ सभी पंचायत के मुखिया के साथ सचिव, समूह की दीदियां एवं हजारो की संख्या में आम जनता व कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें