मृतक के परिजनों से मिलीं मंत्री, सहायता का दिया आश्वासन
मंत्री ने कहा-मैं इस दुख की घड़ी में पूरे परिवार के साथ हूं
ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने सोमवार को ठाकुर गंगटी पहुंचकर मृतक के परिजनों से मिलकर ढाढस बंधाया. इस उपरांत मंत्री श्रीमती पांडेय ने चांदा पंचायत अंतर्गत जंघीरा गांव पहुंचीं, जहां कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रकाश यादव के निधन के बाद मृत कार्यकर्ता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया व उनकी पत्नी बिमला देवी पुत्र चंद्रशेखर यादव, गोपाल यादव, अजीत कुमार, करण कुमार से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया. मंत्री ने कहा कि मैं इस दुख की घड़ी में पूरे परिवार के साथ हूं. उन्होंने कहा कि प्रकाश यादव के निधन से काफी मर्माहत हूं. पार्टी ने एक अच्छा कार्यकर्ता खो दिया, जिसकी भरपाई नहीं हो सकती. इस दौरान बीडीओ विजय कुमार मंडल, प्रखंड अध्यक्ष अवधेश कुमार ठाकुर, मिहिर कुमार महतो, मनोरंजन कुमार महतो, मनोज कुमार यादव, त्रिभुवन यादव सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है