लोगों के बेहतर जीवन स्तर को लेकर राज्य सरकार कटिबद्ध : दीपिका पांडेय सिंह

मंत्री ने घंटों आम लोगों के बीच समय बिताया

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 11:26 PM

महागामा विधानसभा की विधायक सह सूबे की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने रविवार को महगामा विस के दर्जनों गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के कोयला, रामकोल, हनवारा आदि विभिन्न गांवों और मोहल्लों में जाकर वहां के निवासियों से मुलाकात की और समस्याएं सुनीं. मंत्री ने घंटों आम लोगों के बीच समय बिताया गया. इस क्रम में मंत्री महिला व पुरुषों की समस्याओं से अवगत हुईं. दौरे के क्रम में मंत्री ने इस अवसर पर क्षेत्र की विभिन्न बुनियादी सुविधाओं पर भी ध्यान केंद्रित किया और बताया कि राज्य सरकार हरसंभव कदम उठा रही है, ताकि लोगों को बेहतर जीवन स्तर सुधर सके. इस दौरान मंत्री ने क्षेत्र में व्याप्त कई मूलभूत समस्याओं को भी सुनीं. उन्होंने सड़क, पुल, पुलिया, बिजली, पानी आदि के मुद्दों पर स्थानीय लोगों से बातचीत की और जल्द समाधान का आश्वासन दिया. दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि उनकी प्राथमिकता यह है कि क्षेत्र में बेहतर सड़कें, पुल-पुलिया और जलापूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये. इसके अलावा, बिजली आपूर्ति के मुद्दे पर भी शीघ्र समाधान किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version