मंत्री ने छह सड़कों के निर्माण कार्य की रखी आधारशिला
मंत्री को बुके देकर व शॉल ओढ़ाकर किया गया सम्मानित
महागामा विधायक सह मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने बुधवार को क्षेत्र अंतर्गत छह सड़कों के निर्माण कार्य की आधारशिला रखी. इस दौरान उन्होंने दिग्घी पथ से महावीर मंदिर तक पथ के सुदृढ़ीकरण का कार्य 136.703 करोड़ की लागत से, मेघचातर से देवनचक भाया दिग्घी संथाली टोला तक सुदृढ़ीकरण का कार्य 161.589 करोड़ की लागत से, सालिम खुटहरी से बेलवा पाठ तक सुदृढ़ीकरण का कार्य 243.927 करोड़ की लागत से, गझंडा मोड़ से कजरेल पथ तक सुदृढ़ीकरण का कार्य 184.651 करोड़ की लागत से, ग्राम सन्हौली से करबला मैदान तक पथ सुदृढ़ीकरण का कार्य 234.905 करोड़ की लागत से नवनिर्मित सड़कों का शिलान्यास नारियल फोड़कर व विधिवत तरीके से पूजा-अर्चना कर किया गया. इस उपरांत उन्होंने उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने जो वादा किया है, उसे पूरा करने का काम किया है. क्षेत्र अंतर्गत छह सड़कों के निर्माण कार्य की बात को लेकर लगातार आवाज आ रही थी. ऐसे सड़कों के निर्माण कार्य से क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ मिलेगा. खासकर संहौली के ग्रामीण बारिश के दिनों अपने घरों से बाहर निकलने को लेकर काफी मोहताज थे. उन्होंने बताया कि उनकी महागठबंधन की सरकार ने विकास की गंगा बहाने का का काम किया है. राज्य भर में 18 वर्ष से लेकर 49 वर्ष की महिलाओं को मुख्यमंत्री मइया सम्मान योजना के तहत सम्मानित राशि एक हजार रुपये देने का काम किया गया. क्षेत्र में चाहे बिजली की समस्या हो या फिर सिंचाई की बात हो है, सभी बिंदुओं पर खरा उतरते हुए उन्हें लाभ देने का काम किया है. उन्होंने प्रखंड अध्यक्ष अवधेश कुमार ठाकुर को अग्रसर करते हुए कहा कि प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत अध्यक्ष अपने कार्यों के प्रति मसीहा होते है, जिन्होंने के अपने प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत कोई भी विकास की गति को लंबित छोड़ा. उन्होंने कहा की लगातार विकास को लेकर दूरभाष पर विशेष संपर्क अभियान को चालू रखते हुए उन्होंने अपने प्रखंड की विकास की बात को लेकर लड़ाई लड़ी. उन्होंने कहा कि लोगों को हर मामले में संतुष्ट किया गया है. यहां लोग पेंशन योजना से पूर्ण रूपेण लाभान्वित हो चुके हैं. इसके पूर्व मंत्री का जोरदार स्वागत किया गया. सबसे ज्यादा महिलाओं की भूमिका देखी गयी. लोगों ने मंत्री को बुके देकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. इस दौरान 20 सूत्री अध्यक्ष अवधेश कुमार ठाकुर, पिंकी देवी, कौशल किशोर झा, सुभाष मंडल, सुशील यादव, सुबोध यादव, डब्लू यादव, त्रिभुवन यादव, शैलेंद्र कुमार, अनिल मंडल, योगेश यादव, संवेदक सौरभ कुमार, थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह के साथ सैकड़ों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है