12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गेरूआ नदी की धार में समाया रूपेश 48 घंटे बीतने के बावजूद नहीं हो सका बरामद

एनडीआरएफ की टीम नदी में गुरुवार दोपहर से चला रही है सर्च अभियान

हनवारा थाना के समीप विश्वासखानी गांव के 14 वर्षीय रूपेश कुमार तांती की तलाशी में एनडीआरएफ की 20 सदस्यीय टीम को अब तक सफलता नहीं मिल पायी है. गुरुवार को देवघर से आयी एनडीआरएफ की टीम द्वारा गेरुआ नदी पहुंच कर लगातार सर्च ऑपरेशन आरंभ किया गया है. एनडीआरएफ की टीम द्वारा नदी में दो बोट को लेकर करीब 10 से 15 किमी क्षेत्र में लगातार तलाशी कर रही है. नदी के एक भाग में भी टीम जांच कर रही है. पूरे नदी के साथ टीम द्वारा बिहार तक की सीमा पर भी तलाशी ली गयी है. मगर अब तक सफलता नहीं मिल पायी है. नदी में जहां बालू के अवैध उठाव की वजह से बड़ा गड्ढा हो गया है, उक्त स्थान को भी सर्च किया गया है. बताया जाता है कि नदी से रेत को निकालने के लिए बालू माफिया द्वारा नदी में बड़े-बड़े गड्ढे कर दिये जाने की वजह से गहरी खाई बनी हुई है. ऐसी संभावना बन सकती है कि ऐसे ही गड्ढे में शव फंसा हो. क्योंकि पिछले दिनों लगातार बारिश के कारण पानी की तेज धार नदी में आयी है, जिससे नदी लबालब है. बताते चलें कि गोड्डा व बिहार को बांटने वाली गेरूआ नदी काफी चौड़ी है, जिसमें जिले की सभी नदियां मिलती है. गेरूआ नदी का मिलान बिहार के त्रिमुहान में होता है.

बड़ी मिन्नत के बाद पहुंची एनडीआरएफ की टीम

घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण गोताखोर द्वारा ट्यूब की डोंगी बनाकर दिनभर सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस की ओर से एनडीआरफ की टीम को सूचना दी गयी. इसके बाद गुरुवार को टीम पहुंची है. तलाशी अभियान के दौरान हनवारा थाना प्रभारी राजन कुमार राम दलबल के साथ मौजूद हैं. सूत्रों की मानें तो देवघर के एनडीआरएफ की टीम गोड्डा आने को तैयार नहीं थी. पिछले साल गोड्डा शहर के स्थानीय सरकंडा के पास तालाब में एक युवक के पानी में डूबने के बाद एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. दो दिनों तक लगातार टीम की ओर से अभियान चलाये जाने के बावजूद टीम के मांगे जाने के बावजूद ना तो ईंधन और ना ही आने-जाने के लिए आवश्यक राशि ही दी गयी. बड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि व कुछ दल के नेताओं ने इंधन आदि की व्यवस्था के बाद टीम देवघर लौटी थी. घटना के बाद से एनडीआरएफ की टीम गोड्डा आने के नाम पर पल्ला झाड़ते नजर आती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें