देश के विकास के लिए करें मतदान. एक भी वोटर छूटे नहीं इसका रखें ध्यान
कार्यक्रम का मकसद है जिले में वोट का प्रतिशत बढ़ायें
गोड्डा में प्रभात खबर एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरूकता अभियान वोट करें, देश गढ़ें का आयोजन एक मई को किया गया. कार्यक्रम के तहत पुराना समाहरणालय से वॉकथन शुरू हुआ, जो शहर के कारगिल चौक होते हुए गोड्डा-भागलपुर रोड के बाद लहेरी टोला बायपास होते हुए मस्जिद चौक व न्यू मार्केट होकर चपरासी मुहल्ला होकर स्थानीय गांधी मैदान में आकर समाप्त हुआ. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला निर्वाचन पदाधिकारी जिशान कमर के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में एसपी नाथू सिंह मीणा, डीएफओ मौन प्रकाश, एसडीओ वैद्यनाथ उरांव ने कार्यक्रम का आगाज संबोधन से किया. संबोधन के दौरान डीसी ने कहा कि देश के विकास के लिए सभी मतदान करें. एक भी वोटर छूटे नहीं इस बात पर ध्यान दें. इस दौरान एसडीओ श्री उरांव ने लोगों को संबोधित करते हुए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी. डीसी श्री कमर ने लोगों को संबोधित किया, जिसके बाद वॉकथन शुरू किया. स्वीप कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर सह डीएसओ डॉ प्राण महतो ने बॉकथन की सफलता को लेकर पदाधिकारी व विभन्न विभाग के कर्मियों व पदाधिकारॉयों को कॉर्डनेट किया. उनकी ओर से स्वीप को बेहतर बनाने के लिए टाेपी व टी शर्ट पहनाकर लोगों को वॉकथन में उतारा गया. कार्यकम के दौरान डीसी श्री कमर ने कहा कि मतदता जागरूकता का कार्यक्रम प्रभात खबर एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया है. सभी का एक ही मकसद है, जिले में वोट के प्रतिशत को बढ़ाना. इसके लिए सभी को जागरूक किया जा रहा है. देश के सभी नागिरकों के लिए वोट जरूरी है. इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन स्वीप के तहत किया जा रहा है. कहा कि गोड्डा में शत प्रतिशत मतदान हो, इसके लिए जिले के हर एक सामाजिक सरोकार से जुड़े लोग, खेल संगठनों से जुड़े लोग, एनजीओ की भागीदारी हो, ताकि इसका प्रभाव मतदान पर पड़े. ऐसे सभी नागरिक जो 18 साल की उम्र के हैं, उन्हें मतदान का अधिकार मिला है. मतदान में उनकी भागीदारी शत-प्रतिशत हो, यह तय करना है. वॉकथन के दौरान शहर में घूमते हुए सभी पदाधिकारी गांधी मैदान पहुंचे. सभी को डीसी की ओर से शपथ दिलायी गयी. डीसी ने मतदाता के शपथ को दोहराते हुए वोट करने की बातों पर बल दिया. कहा कि बिना किसी भय, प्रलोभन व निस्वार्थ भाव से लोकतंत्र के लिए अपना मतदान करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है