खिलाड़ियों को हर सहयोग के लिए राज्य सरकार तैयार : दीपिका

विरोधी टीम निर्धारित 14 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 95 रनों से पराजित हो गयी

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 11:23 PM

मेहरमा प्रखंड क्षेत्र के डोय पंचायत के डोय स्थित खेल मैदान में तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन एचएफसी डोय एसएम ट्रॉफी के सौजन्य से कराया गया. इस मैच में झारखंड, बिहार के कुल 16 टीमों ने भाग लिया. मैच के मुख्य अतिथि सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री सह महागामा विधायक दीपिका पांडेय का व्यस्ततम कार्यक्रम होने के कारण वह खिलाड़ियों से मिलकर रांची को रवाना हो गयी. खिलाड़ियों को अपने संबोधन में ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों की पहचान खेल से होती है. खिलाड़ियों के प्रति राज्य सरकार व मुख्यमंत्री काफी गंभीर हैं. आप इतना अच्छा खेलें कि धोनी की तरह खेलकर राज्य का नाम रौशन करें. सरकार आपके साथ खड़ी है. 14 टीमों को पराजित कर एमइ एलेवन क्रिकेट टीम डोय व हसन क्लिनिक क्रिकेट टीम डोय फाइनल मैच में पहुंची. फाइनल मैच में पहुंची टीम को निर्णायक पंकज कुमार द्वारा टॉस किया गया. टॉस एमइ क्रिकेट टीम ने जीतकर एम हसन क्लिनिक को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, जिसमें एम हसन की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 239 रन का लक्ष्य विरोधी टीम को दिया. विरोधी टीम निर्धारित 14 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 95 रनों से पराजित हो गयी. वहीं मैच की विजेता टीम व उपविजेता टीम को बीडीओ अभिनव कुमार ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. मौके पर मौजूद मो नवाब, मो शाहिद, मो सोनी, मो फारूक आजम, मो रकीब, मो फिरोज, मो ओसमा, मो चांद, मो इमरान, मो वाहिद व्यवस्था में लगे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version