10वीं के बच्चों को सम्मानित कर दी गयी विदाई
उपस्थित अभिभावक एवं शिक्षकों ने बच्चों के कार्यक्रम में खुश होकर जमकर बजायी ताली
ललमटिया के सिदो-कान्हू आदर्श विद्यालय के प्रांगण में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में 10वीं में पढ़ने वाले बच्चों को सम्मानित कर विदाई दी गयी. इस अवसर पर विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बच्चों ने रिकॉर्डिंग डांस एवं नाटक का मंचन किया. उपस्थित अभिभावक एवं शिक्षकों ने बच्चों के कार्यक्रम में खुश होकर जमकर ताली बजायी. प्रधानाध्यापक हिरामन पंडित ने कहा कि बच्चों ने अनुशासन में रहकर विद्यालय में पढ़ाई की है. बच्चों के व्यवहार से विद्यालय परिवार अत्यधिक प्रभावित हुआ है. कुछ दिनों में बच्चों के मैट्रिक का फाइनल परीक्षा होने वाला है. परीक्षा में बच्चे बेहतर प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन करेगा. मां सरस्वती से कामना है कि बच्चे का भविष्य उज्ज्वल होने का भी शुभकामना दिया. मौके पर शिक्षक इतवारी पंडित, ज्योति कुमारी, शिव शंकर साह, आशीष कुमार पंडित, अनिरुद्ध पंडित, निरंजन गोस्वामी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है