पोड़ैयाहाट में कुछ माह बाद ले सकेंगे चिल्ड्रेन पार्क का आनंद, 50 फीसदी कार्य पूरा
पार्क में झूले, स्लाइड अन्य खेल के उपकरण रहेंगे
पोड़ैयाहाट वासियों के लिए एक अच्छी खबर है कि बच्चों के लिए चिल्ड्रेन पार्क का निर्माण कार्य 50 प्रतिशत पूरा हो गया है. दो से तीन माह में कार्य पूरा हो जाएगा. युद्धस्तर पर कार्य जोरशोर से जारी है. पार्क का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग से लगभग ढाई करोड़ की लागत से हो रहा है, जिसका शिलान्यास पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव द्वारा विस चुनाव से कुछ माह पूर्व किया गया था. चिल्ड्रेन पार्क में बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के खेल और मनोरंजन के साधन होंगे. पार्क में झूले, स्लाइड अन्य खेल के उपकरण रहेंगे. यह पार्क बच्चों के लिए एक सुरक्षित और आनंददायक स्थान होगा, जहां वे अपने दोस्तों के साथ खेल सकते हैं और मज़े कर सकते हैं. यह पार्क न केवल बच्चों के लिए एक मनोरंजन का साधन होगा, बल्कि यह उनके शारीरिक और मानसिक विकास में भी मदद करेगा. अब बच्चे जल्द ही चिल्ड्रन पार्क का आनंद ले सकेंगे. बता दें कि पोड़ैयाहाट पार्क की मांग वर्षों पुरानी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है