भटौंधा के लोगों को जलमीनार से नहीं मिल रहा है पानी
फोर लेन सड़क निर्माण के दौरान पाइप को उखाड़ दिया गया
पोड़ैयाहाट. एक तरफ सरकार पेयजल को लेकर लाखों रुपये खर्च करती है, तो वहीं दूसरी ओर पेयजल संकट का सामना लोगों को करना पड़ रहा है. प्रखंड के भटौंधा के ग्रामीणों को तीन माह से पानी नहीं मिल पा रहा है. इससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों के अनुसार डीबीएल कंपनी द्वारा फोर लेन सड़क निर्माण के दौरान पाइप को उखाड़ दिया गया है, जिसके कारण ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. उससे लगभग 3000 की आबादी प्रभावित है. ग्रामीण मंटू, रमेश, ऋतु कुमारी आदि ने बताया कि कंपनी को तोड़ने के पहले पानी की व्यवस्था कैसे हो, इस पर कार्य करना चाहिए. लेकिन ऐसा न करके लोगों को पेयजल संकट करना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है