नकली अंग्रेजी शराब के मामले में केस दर्ज, बोतलों को किया गया क्षतिग्रस्त
पुलिस ने छापेमारी कर नकली व जानलेवा शराब को जब्त कर कई खाली बोतलों को तोड़ी
गोड्डा नगर थाना की पुलिस द्वारा नकली शराब को तैयार करने के मिनी कंपनी का भंडाफोड़ किया गया है. नगर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई की है. इस मामले में पुलिस ने नगर थाना में कांड संख्या 03/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में शिकायतकर्ता गौरव कुमार ने बताया है कि पुलिस को सूचना मिलने के बाद वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर छापेमारी की गयी, जिसमें अमरपुर गांव के नीतिश कुमार मंडल के घर छापेमारी की गयी. हालांकि नीतीश पुलिस को देखकर भागने में सफल हो गया. पुलिस को नकली शराब तैयार करने का आरोप हाथ नहीं लगा. पुलिस ने छापेमारी कर नकली व जानलेवा शराब को जब्त कर कई खाली बोतलों को तोड़ी गयी. पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि आरोपी तियोडीह में बने मकान में रहता है. पुलिस ने बताया कि आरोपी आये दिन घर में आता जाता है व नकली औ जहरीली शराब की खेप तैयार करता है. पुलिस ने विभिन्न शराब के नकली लोगो को चिपका कर तकरीबन 50 बोतल जब्त किया है. इस मामले में पुलिस द्वारा उक्त कांड संख्या के तहत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है