बारिश से मौसम हुआ सुहावना, जिला प्रशासन व मतदान कर्मियों ने ली राहत की सांस
शुक्रवार की सुबह ही मतदान कर्मी हुये रवाना
बारिश से मौसम अत्यंत सुहावना हो गया है. इससे मतदान कर्मियों को कम से कम गर्मी से काफी राहत मिली. गर्मी के डर से मतदान कर्मियों का पसीना छूट रहा था. लेकिन शुक्रवार की अहले सुबह हुई बारिश से कर्मियों को काफी राहत मिली है. सुबह-सुबह मौसम भी सुहावना हो गया, जिसके कारण जिला प्रशासन की टीम ने भी राहत की सांस ली है. मालूम हो कि बढ़ी गर्मी व लू को लेकर जिला प्रशासन की टीम भी चिंतित थी. लेकिन बारिश होने के बाद पूरी टीम ने राहत की सांस ली है. कर्मियों को पॉलिटेक्निक कॉलेज से सामान रीसिव करने तथा बूथों तक जाने में भी कोई परेशानी नहीं हुई. मालूम हो कि जिला मुख्यालय से तकरीबन 6-7 किमी की दूरी पर पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतदान सामग्री कोषांग बनाया गया था, जहां से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया. वहां योगदान के लिए अलग काउंटर बनाया गया था. जबकि योगदान करने के बाद पीठासीन पदाधिकारी सहित मतदान कर्मियों को इवीएम आदि थमाया गया. वहां से सामान लेने के बाद मतदान कर्मियों द्वारा सामानों का मिलान किया गया तथा संबंधित बूथों के लिए निकल गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है