बारिश के बाद हनवारा में धन रोपनी शुरू
शुरूआत में ही हो रही मजदूर की समस्या
महागामा अनुमंडल क्षेत्र के हनवारा में लगातार बारिश के बाद किसानों ने अपने खेतों में धान की रोपनी शुरू कर दिया है. किसान धान के तैयार बिचड़े से खेत में रोपनी शुरू कर बताया कि जिस तरह स मॉनसून बेहतर हालत में है. जल्द ही पूरे क्षेत्र में धान रोपनी का कार्य शुरू हो जायेगा. क्षेत्र के रामकोल आदि गांव में रोपाई कार्य आरंभ है. प्रखंड के अधिकांश हिस्सों में किसानों ने पहले लगने वाले धान के प्रमेद में स्वर्णा की रोपनी शुरू कर दिया है. साथ ही हाइब्रिड धान में सोनम आदि को भी लगा रहे हैं. गांव में मजदूरों के पलायन का असर साफ तौर पर धान की रोपनी में दिख रहा है. बताया गया कि बड़ी संख्या में मजदूर बाहर के राज्य व जिले में काम करने चले जाने की वजह से किसानों को मजदूर नहीं मिल पा रहा है. हालांकि महिला मजदूर ही अब तक किसानों को धान की रोपनी के लिए उपलब्ध हो पा रही है. इतना ही नहीं, किसानों को महंगी दर पर ट्रैक्टर को भाड़ा देकर खेत की जुताई कराना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है