23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पथरगामा में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर तैयारी जोरों पर

17 जुलाई से शुरू होगा प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम

पथरगामा प्रखंड के शक्तिपीठ चिहारो पहाड़ परिसर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर तैयारी युद्ध स्तर पर जारी है. मालूम हो कि चिहारो पहाड़ परिसर में श्रीश्री 108 सिद्धि विनायक गणेश, श्रीश्री 1008 मृत्युंजय महादेव के साथ-साथ शिवलिंग व नंदी गणेश की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यकम निर्धारित किया गया है. निर्धारित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पंडित रविकांत मिश्र ने बताया कि 17 जुलाई से प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम प्रारंभ किया जाएगा, जो 21 जून को संपन्न होगा. बताया कि पांच दिवसीय कार्यक्रम के तहत विधि-विधान पूर्वक प्राण प्रतिष्ठा का कार्य संपादित किया जाएगा. पंडित रविकांत ने बताया कि सिद्धि विनायक गणेश व मृत्युंजय महादेव के मंदिर निर्माण का कार्य अंतिम चरण पर है. बताया कि मंदिर में स्थापित किये जाने वाले देवताओं की प्रतिमा भी मंगायी जा चुकी है. पंडित श्री मिश्र ने बताया कि गया से सिद्धि विनायक व मृत्युंजय महादेव की मार्बल की प्रतिमा मंगायी गयी है. नंदी की प्रतिमा ग्रेनाइट की है, जबकि जबलपुर बकामा से नर्मदा नदी का शिवलिंग मंगाया गया है. पंडित रविकांत ने बताया कि ग्रामीण भक्तजनों के सहयोग से संपूर्ण कार्यक्रम संपादित होना है, जिसकी तैयारी चल रही है. मालूम हो कि चिहारो पहाड़ परिसर में सिद्धि विनायक गणेश, मृत्युंजय महादेव मंदिर से पूर्व शनि मंदिर, शिव मंदिर, दुर्गा मंदिर, काली मंदिर, हनुमान मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर स्थापित है. इसके साथ ही यहां ऐतिहासिक बाबाजी पोखर के साथ-साथ मां चिहारो की प्राचीन गुफा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें