11 अगस्त से चलेगा भाजपा का हर घर तिरंगा अभियान : जिलाध्यक्ष
पूरे शहर में तिरंगा झंडा लगाकर विधानसभा वार आयोजित होगा कार्यक्रम
स्थानीय भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. जिला अध्यक्ष संजीव कुमार मिश्रा के नेतृत्व में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान श्री मिश्रा ने आजादी के अवसर पर भाजपा की ओर से साप्ताहिक कार्यक्रम के आयोजन की जानकारी दी. बताया कि 11 अगस्त से हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत होगी. इसको लेकर 10 हजार तिरंगा बांटे जायेंगे. आजादी का जश्न मनाने और राष्ट्रवाद का अलख जगाने को लेकर 11 से 14 अगस्त तक पूरे शहर को तिरंगा झंडा लगाकर विधानसभा वार कार्यक्रम आयोजित किये जाने की जानकारी दी. कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के लिए गोड्डा जिले में युवा मोर्चा के माध्यम से चार सदस्यों की टीम बनाकर चलाया जायेगा. पार्टी के युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सौरभ सुमन के माध्यम से उनके सहयोगी के रूप में तिरंगा अभियान के संयोजक व सह संयोजक में कुणाल वर्मा, संतोष भगत के नाम शामिल है. कहा कि 11 अगस्त को महापुरुषों के प्रतिमा स्थल की साफ-सफाई करायी जायेगी. 12 अगस्त को पथरगामा और महागामा विधानसभा 13 अगस्त को पोड़ैयाहाट विधानसभा व गोड्डा विधानसभा में हर घर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जायेगा. 14 अगस्त को भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा झारखंड और स्थानीय स्तर पर भ्रष्टाचार व महिला अपराध के खिलाफ में जिले में प्रदर्शन किया जाएगा. 14 अगस्त को ही भारत-पाकिस्तान के विभाजन विभीषिका दिवस के रूप में मनाया जाएगा व जिला कार्यालय में एक संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला महामंत्री कृष्ण मुरारी चौबे, नितेश कुमार सिंह उर्फ बंटी सिंह, राजेश टेकरीवाल, जिला मीडिया प्रभारी बिमंत साह, राजेश भगत व बिनोद भगत, अनंत राम ठाकुर उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है