विजय हांसदा ने क्षेत्र के विकास के लिए नहीं किया कोई कार्य, बने रहे कंपनी के एजेंट : वृंदा करात

ग्रामीणों को कोई भी सुविधा नहीं दे रही परियोजना

By Prabhat Khabar News Desk | May 19, 2024 11:18 PM

राजमहल लोकसभा क्षेत्र के बाबूपुर एवं पहाड़पुर गांव में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए माकपा के पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात ने कहा कि यह क्षेत्र राजमहल परियोजना प्रभावित क्षेत्र है. इस क्षेत्र के ग्रामीणों की कीमती जमीन से परियोजना प्रबंधन कोयला खनन का कार्य करती है. लेकिन ग्रामीणों को कोई भी सुविधा नहीं दिया जा रहा है. ग्रामीण जमीन का मुआवजा घर का मुआवजा एवं नौकरी के लिए दर-दर भटक रहे हैं. इस क्षेत्र के ग्रामीण नरक की जिंदगी जीने को मजबूर हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा से दो बार सांसद विजय हांसदा बन चुके हैं, लेकिन कभी भी क्षेत्र के ग्रामीणों की समस्या के बारे में आवाज नहीं उठाया. इसीएल कंपनी के एजेंट बन कर कार्य कर रहे हैं. कम्यूनिस्ट पार्टी क्षेत्र के विकास के लिए इस क्षेत्र से अपना उम्मीदवार उतारा है. भाजपा जुमला की पार्टी है. इस बार केंद्र में भाजपा की सरकार नहीं बन रही है. उन्होंने कम्यूनिस्ट के उम्मीदवार गोपिन सोरेन को वोट देने की अपील की. कहा कि क्षेत्र का विकास कम्यूनिस्ट पार्टी ही कर सकता है. मौके पर अशोक साह, डॉ राधेश्याम चौधरी, रघुवीर मंडल आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version